उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
बैजनाथ में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज एसडीएम बैजनाथ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस एसडीएम कार्यलय के प्रांगण मे मनाया जाएगा। इसमें ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीत का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होंगे। एसडीएम ने बताया प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस दौरान पुलिस, एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा।
बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण और उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे जबकि स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके परिजनों को कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया ।
एसडीएम ने कहा कि 26 जनवरी का समारोह हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने को कहा। उन्होंने आम नागरिकों से भी पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
संवाददाताः ओमनी डिगी