उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपूर मानसून सीजन के दौरान आपदा से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राज्यव्यापी मेगा मॉक ड्रिल के तहत नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत पन्द्रेहड़ तथा लदोड़ी में चिन्हित घटनास्थलों पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। एसडीएम आईएएस गुरसिमर सिंह ने बताया कि लदोड़ी पंचायत में लैंड स्लाइड तथा पन्द्रेहड़ पंचायत के मदनपुर ग्राउंड के पास खड्ड में फ़्लैश फ्लड जैसी स्थिती से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों का आपसी तालमेल के साथ राहत व बचाव कार्य को अंजाम देना था।
इस मॉक ड्रिल से आपदा प्रबंधन की तैयारियों व क्षमताओं का आकलन एवं विश्लेषण करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उस जगह के वालंटियर्स का अहम रोल रहता है क्योंकि वालंटियर्स ही होते हैं जो सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने सभी प्रधानों से उनकी पंचायतों में एक-एक वालंटियर्स ग्रुप बनाने का आग्रह किया ताकि आपदा के समय प्रशासन उनकी मदद से राहत एवं पुर्नवास कार्यों को अमलीजामा पहना सके।
गुरसिमर सिंह ने लोगों से कहा कि किसी भी आपदा के समय भयभीत न हो और उससे उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का प्रशासन के साथ मिलकर मुकाबला करें।