एसडीएम ने घलौर में किया ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के घलोर गांव में आज रिंपी ब्यूटी पार्लर का भव्य उद्घाटन उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) डॉ. संजीव शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह ब्यूटी पार्लर न केवल स्थानीय महिलाओं के लिए आजीविका का एक बेहतरीन साधन होगा, बल्कि यह उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस तरह की पहल महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने में अहम भूमिका निभाती है।

डॉ. संजीव शर्मा ने ग्लोबल वेलफेयर नेटवर्क समिति और मां ज्वाला शिक्षण संस्थान की भी सराहना की, जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों द्वारा किए गऐ प्रयासों से स्थानीय युवाओं और महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उन्हें अपने कौशल को निखारने का एक मंच मिलेगा। मां ज्वाला शिक्षण संस्थान के निदेशक नवरत्न गुप्ता ने बताया कि उनके संस्थान का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ना है। इस उद्घाटन के साथ संस्थान ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि संस्थान में चार प्रमुख जॉब रोल में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसमें डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, फैशन डिजाइनिंग, और हेयर एवं स्किन केयर ब्यूटीशियन शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवा यहां आकर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं और नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं। इस अवसर पर रजनी वाला, स्मृति प्रिया, नेजल सोनाली, संवेदना शर्मा और ईशा भारद्वाज जैसे गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

संवाददाता : पंकज शर्मा

Please share your thoughts...