फोरलेन निर्माण के चलते बच्चों का भविष्य अधर में लटका

समस्या के समाधान के लिए प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल को सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

निकटवर्ती राजकीय उच्च विद्यालय जोगीपुर एसएमसी, ग्राम पंचायत जोगीपुर और ललेहड़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जोगीपुर स्कूल के लिए कछियारी फोरलेन की तरफ से रास्ता बंद करने के संदर्भ में था। ललेहड़ पंचायत के उपप्रधान शशीपाल और जोगीपुर स्कूल एसएमसी के सदस्य राज कुमार ने बताया कि जोगीपुर स्कूल में करीब 200 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसमें उच्च विद्यालय में 114 और प्राथमिक पाठशाला में 85 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। जोगीपुर स्कूल को जाने वाला एक रास्ता फोरलेन के साथ मिलता था, जोकि फोरलेन निर्माण के दौरान कटाई में आने के चलते बंद हो गया है। इस रास्ते से रेलवे स्टेशन कांगड़ा, बोदड़बल्ला और टांडा की तरफ से करीब 50 छात्र स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।

रास्ता बंद होने से छात्रों को चार किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। ऐसे में छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में दाखिल करने का मन बना चुके हैं। वहीं, पंचायत जोगीपुर औऱ साथ लगते गांव ललेहड़ के लोग श्मशानघाट के लिए भी इसी रास्ते का प्रयोग करते थे। अब रास्ता बंद होने के कारण लोगों को शव ले जाने के लिए 5 से 6 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। एसएमसी प्रधान पूजा, ललेहड़ पंचायत के उपप्रधान शशीपाल, एसएमसी के सदस्य राजकुमार ने मांग की है कि इस समस्या का हल निकाला जाए। अगर वाहन योग्य रास्ता न बन सके तो पैदल रास्ते का निर्माण करवाया जाए, ताकि स्कूली छात्रों सहित जोगीपुर और ललेहड़ पंचायत के लोगों को सुविधा मिल सके। इस अवसर पर हाई स्कूल के हेड मास्टर राजेश शुक्ला और प्राइमरी के एचटी तारा चंद भी मौजूद थे। उधर, एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने कहा कि ज्ञापन मिला है और मामले को एनएचएआई के समक्ष रखा जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें