व्यय पर्यवेक्षक ने चुनाव व्यय निगरानी के लिए गतिविधियों की ली जानकारी

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर पारदर्शी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से प्रक्रिया सुनिश्चित बनाने के लिए चुनाव व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा चौधरी (आई.आर.एस) ने 19-पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा व्यय निगरानी के लिए गठित टीमों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम पालमपुर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नेत्रा मेती भी विशेष रूप से मौजूद रही। बैठक में व्यय पर्यवेक्षक ने चुनाव व्यय निगरानी के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने सहायक व्यय पर्यवेक्षक, एफएसटी और एसएसटी टीमों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करने के निर्देश दिए ताकि उनके दायित्व के प्रत्येक विषय की स्थिति उनको स्पष्ट रहे। उन्होंने कहा कि टीम के हर सदस्य के पास दिशानिर्देशों की प्रतिलिपि होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान शराब और नकदी से संबंधित मामलों पर प्रभावी रोकथाम के लिए समुचित निगरानी की जाए। साथ ही में उन्होंने मतदान के पहले के 2 या 3 दिनों में रात्रि के समय विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार पालमपुर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट साजन बग्गा, सहायक व्यय पर्यवेक्षक विनय जरियाल, कानूनगो (निर्वाचन) अनीश धीमान सहित टीमों के सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें