एसडीएम ने बाहर से आए लोगों की स्वयं की निगरानी

उज्जवल हिमाचल। देहरा

एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने आज देहरा उपमंडल में बाहर से आए लोगों के घरों में स्वयं जाकर निगरानी की। उन्होंने बताया कि बाहर से आए सभी लोगों के लिए 28 दिन का क्वारंटीन आवश्यक है। अतः यह लोग सरकार के इस निणर्य का पालन कर रहे हैं या नहीं इसके निरिक्षण हेतु वह स्वयं अचानक ही, बिना पूर्व सूचना के पैदल ही इन लोगों के घरों में पहुंच गए। धनबीर ठाकुर ने बताया कि वह आज करीब 12 घरों में स्वयं निरीक्षण हेतु गए।

उन्होंने बताया कि बाहर से आए जो भी लोग 28 दिन के क्वारंटीन की अवहेलना करेंगे, उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर उन पर केस दर्ज करने के साथ उन्हें 28 दिन तक संस्थागत क्वारंटीन में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि देहरा उपमंडल में अब तक 500 के करीब लोग बाहरी राज्यों से पहुंच चुके हैं और अंतिम सूचि अभी बनाई जा रही है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने कहा बाहर से आए इन सभी लोगों को सख्ती से 28 दिन के होम क्वारंटीन का पालन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस हेतु तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पंचायती राज संस्थाओं के कर्मचारी स्वयं इनकी निगरानी करेंगे और आज की भांति वह स्वयं भी उपमंडल में बाहर से आए लोगों के घर जाकर सुनिश्चित करेंगे कि वह नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं।