एसडीओ कर रहा लाइनमैन की ड्यूटी

एमसी शर्मा। नादौन

विद्युत विभाग में फील्ड कर्मचारियों की कमी के कारण नादौन के रंगस में स्थित सब स्टेशन को चलाने के लिए एसडीओ को रात भर एक लाइनमैन की ड्यूटी निभानी पड़ रही है। हैरानी की बात तो यह है कि यह अधिकारी गत 6 माह से रात भर जाग कर सब स्टेशन को चला रहे हैं, वहीं सुबह से शाम तक अपने कार्यालय का काम भी निपटा रहे हैं।

पता चला है की रंगस में स्थित विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी गत कुछ माह में सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं जनवरी माह में एसडीओ मोहित ठाकुर ने यहां कार्यभार संभाला था, परंतु रात के समय सब स्टेशन को जैसे-तैसे चलाया जा रहा था। इसके बाद कोई इंतजाम ना होने के कारण ठाकुर ने स्वयं कमान संभालते हुए रात की ड्यूटी भी करना आरंभ कर दिया, क्योंकि रात के समय इस अति संवेदनशील क्षेत्र में विभाग के प्रशिक्षित व्यक्ति का उपस्थित होना अति आवश्यक है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगस सब स्टेशन के अंतर्गत 5 सैक्शन आते हैं, जिन्हें इसी स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस स्टेशन में फील्ड कर्मचारियों के स्वीकृत 48 पदों में से अभी तक 23 कर्मचारियों के पद रिक्त हैं, वहीं लिपिकों के स्वीकृत 19 पदों में से भी कई पद रिक्त हैं। ऐसे में समझा जा सकता है आधे से भी अधिक कर्मचारियों के पद रिक्त होने पर स्टेशन को चलाना कितना कठिन होगा। इस संबंध में एसडीओ मोहित ठाकुर ने बताया कि सब स्टेशन का कार्य सुचारू तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की स्थिति बारे उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है तथा शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।