हमीरपुर और सुजानपुर में सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार

Security Guard Interview at Hamirpur and Sujanpur
200 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार
उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

पंजाब के सरहिंद की निजी कंपनी मैसर्ज सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड पुरुष सिक्योरिटी गार्ड के 200 पदों के लिए 19 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में और 20 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लेगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थी कम से कम दसवीं पास होना चाहिए तथा उनकी आयु 21 से 37 वर्ष के बीच हो। जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 13,500 रुपये से लेकर 18,500 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। सुधा सूद ने बताया कि सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें : अवैध रेहड़ी-फहड़ी लगाने वालों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्यवाही

यदि किसी उम्मीदवार को उसके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखता हो तथा उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र के साथ 19 दिसंबर को सुबह साढे दस बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में या 20 दिसंबर को सुबह साढे दस बजे उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।

संवाददाता : ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।