SEIL के छात्रों ने कांगड़ा का किया भम्रण, हिमाचल की संस्कृति से हुए रुबरु

SEIL students visited Kangra, got acquainted with the culture of Himachal
राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा-2023 के 30 प्रतिनिधि कल मिलेंगे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से
उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

SEIL 1966 विद्यार्थी युवाओं में कार्यरत एक स्वयंसेवी संगठन है, जो विद्यार्थी परिषद द्वारा 1966 में शुरू किया गया था। जो की राष्ट्रीय एकात्मता को बढ़ावा देता है और राष्ट्र के सुदूर क्षेत्रों के लोगों में एकता को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। “एक राष्ट्र-एक जन-एक संस्कृति, इस संगठन का मूलमंत्र है। सील के प्रतिनिधि एक दिन धर्मशाला भ्रमण के बाद एचपीसीए स्टेडियम आयुष हर्बल कंपनी निदेशक जितेंद्र सोडी से मिलने के बाद आज 12 फरवरी को एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर, ब्राह्मण कल्याण संघ अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा, प्रदेश बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मुनीष शर्मा व जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ के साथ मुलाकात की।

यह भी पढ़ें : नूरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक सवारों ने तोड़ा दम

इस दौरान राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के प्रतिनिधियों ने कांगड़ा किला व मसरूर रॉक कट टेंपल का भ्रमण किया और यहां के इतिहास के बारे में जाना कि मसरूर मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य में ब्यास नदी की कांगड़ा घाटी में पत्थर काट कर बनाए गए हिंदू मंदिरों का एक समूह है। यह 8वीं शताब्दी के आरंभ में बनाए गए थे और धौलाधार पर्वतों की ओर मुख रख के खड़े हैं। यह उत्तर भारतीय नगर वास्तुशैली में बने हैं। यहां के कई मंदिर अतीत में आए भूकम्पों से हानिग्रस्त हुए थे, लेकिन अभी भी कई खड़ें हैं। इन मंदिरों को एक ही महान शिला से काटकर शिखरों के साथ तराशा गया था।

इस दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के प्रतिनिधियों ने कहा कि हिमाचल आकर उन्हें बिल्कुल अपना घर जैसा माहौल मिल रहा है। विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थापित अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन यात्रा के माध्यम से उन्हें हिमाचल भ्रमण का सौभाग्य तो मिला साथ ही में हिमाचल के लोगों से मिलकर यहां की संस्कृति यहां के खानपान, यहां के पहनावे के बारे में जानने को काफी कुछ मिला। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश जहां धर्म जातियों में बटां है वहीं इस यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थी परिषद जिस तरह 1966 से लेकर कार्य कर रही है वह बहुत सराहनीय है।

कल 13 फरवरी तीसरे दिन अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन यात्रा के सभी प्रतिनिधि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात करेंगे और 14 तारीख को कोतवाली कम्युनिटी हॉल में होने वाले नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेते हुए अपनी संस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वह हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।