डीएवी के 8 विद्यार्थी राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में चयनित

उमेश भारद्वाज । सुंदरनगर
राष्ट्रीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत ऑनलाइन जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डीएवी सुंदरनगर के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान से संबंधित गतिविधियों, गणित ओलंपियाड तथा सर्वे रिपोर्ट में भाग लिया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने बताया विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सीनियर वर्ग में कक्षा बारहवीं के ध्रुवा ठाकुर और क्षितिज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मैथ्स ओलंपियाड में सीनियर स्तर पर कक्षा दसवीं की यशिका कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान से संबंधित गतिविधियों में सीनियर स्तर पर ओशीन तथा जूनियर स्तर पर मुस्कान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान सर्वे रिपोर्ट में सीनियर स्तर पर कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ग्रीष्मा खन्ना व शौर्यमन एवं जूनियर स्तर पर कक्षा आठवीं की त्विशा भारद्वाज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया डीएवी सुंदरनगर के यह 8 विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला मंडी का नेतृत्व करेंगे। मोहित चुघ ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई और अगले स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है।