नगर परिषद मैदान कांगड़ा में जनता के लिए खुला सेल्फी प्वाइंट

Selfie point open for public in Municipal Council Ground Kangra

कांगड़ाः नगर परिषद मैदान कांगड़ा में नगर परिषद अध्यक्षा रेनू शर्मा द्वारा बनवाया गया सेल्फी प्वाइंट जनता को आज समर्पित कर दिया गया। इस सेल्फी प्वाइंट पर “वेलकम टू कांगड़ा” बेहतरीन रूप से लिखा गया है। जोकि इस तरह से स्थापित किया गया है कि इसका मुंह बाहर सड़क की ओर रखा गया है ताकि हर आने-जाने वाले की इस पर नजर पड़ सके।

सेल्फी प्वाइंट पर श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर माता कांगड़ा की कलाकृति व ऐतिहासिक नगर दुर्ग पुराने कांगड़ा के किला की कलाकृति बनाई गई है। साथ ही इसके एक छोर पर हिमाचली रूप भी दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस पार्टी के नेता कर रहे असुरक्षित महसूस, हो रहे पार्टी छोड़ने को विवश!

नगर परिषद अध्यक्षा रेनू शर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस सेल्फी पॉइंट के विपरीत निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है ताकि कोई भी शरारती तत्व इस सेल्फी प्वाइंट के साथ छेड़खानी ना कर सके व इसकी सुंदरता को नष्ट ना कर सके। यह सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे यहां पर इस सेल्फी प्वाइंट की निगरानी करेगा।

इस दौरान सुमन लता वर्मा ने भी इसके लिए कांगड़ा वासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि युवा इसका लाभ उठा सकेंगे। वहीं इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष ने कहा कि कांगड़ा वासियों के लिए ये खुशी की बात है कि हर जगह सेल्फी पांइट खुल रहे हैं। कांगड़ा में सेल्फी पांइट के साथ में ही खेल का मैदान हैं अब खिलाड़ी खेल के साथ सेल्फी पांइट पर सेल्फी भी ले सकेंगें। उन्होंने नगर परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

इस दौरान मौके पर नगर परिषद अध्यक्षा रेनू शर्मा, उपाध्यक्षा राज कुमारी, पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, प्रदेश बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मनीष शर्मा,पीसीसी सचिव अजय वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, ईओ ललित कुमार, पार्षद सौरभ, रमेश चंद् महेशी, नरेंद्र त्रेहन आदि सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।