पूजा शांडिल्य। ऊना
रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी ऊना अविनाश कुमार राणा ने कहा है कि वर्तमान में जिन पेंशनरों की पेंशन जीवन प्रमाण पत्र न दे पाने के कारण बंद है अथवा जिनका जीवन प्रमाण पत्र माह मई और जून में देय हैं, वे अपनी वार्षिक पहचान हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बैंक अधिकारी या राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित जीवन प्रमाण पत्र डीपीडीओ ऊना की ई-मेल आईडी-dpdouna.cgda@nic.in के माध्यम से कार्यालय को भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त ई-मेल से अपनी वार्षिक पहचान भी करवा सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नंबर 01975-226018 पर संपर्क किया जा सकता है।