वरिष्ठ नागरिकों को याद आए बचपन के दिन

Senior citizens remember their childhood days
वरिष्ठ नागरिकों को याद आए बचपन के दिन

बिलासपुरः-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सेवा सप्ताह का दूसरा दिन आज अपना घर वृद्धाश्रम देवली में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।

जानकारी देते हुए प्रकाश चंद बंसल अध्यक्ष मानव सेवा ट्रस्ट एवं संचालक वृद्धाश्रम देवली ने बताया कि सेवा सप्ताह के दूसरे दिन आज वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों का नाच गाना, कविता, चेयर गेम्स इत्यादि सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों के साथ किया गया।

यह खबर पढ़ेंः- वरिष्ठ नागरिक सबके लिए आदर्शःअनिल भारद्वाज

स्कूली बच्चों ने बुजुर्गों के साथ गानों के ऊपर खूब डांस किया तथा भरपूर मनोरंजन बुजुर्गों को करवाया। बुजुर्गों ने अपने जीवन के खुशहाल दिनों को सबके साथ सांझा किया।

इस उपलक्ष्य पर संचालक व मानव सेवा ट्रस्ट के कैशियर हेमराज ने बच्चों को सर्टिफिकेट और जीके की किताबें देकर सम्मानित किया तथा बच्चों से आह्वान किया कि बच्चे, बुजुर्गों का घर में ख्याल रखें तथा उनका सम्मान करें। मानव सेवा ट्रस्ट के संचालक प्रकाश चंद बंसल ने सभी आए हुए महानुभावों का दिल से धन्यवाद किया।
संवाददाताः- सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।