पंडोह में शुरू हुआ एनएसएस शिविर, 35 वालंटियर ले रहे हैं भाग

उज्जवल हिमाचल। मंडी

आज सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंडोह में 7 दिवसीयी एनएसएस कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बालक राम ने किया। इस शिविर में स्कूल के 35 वालंटियर भाग ले रहे हैं। स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से बालक राम और आए हुए अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत करके उन्हें सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में बालक राम ने इस शिविर के आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी और बच्चों से शिविर में आपसी मेलजोल के साथ भाग लेने का आहवान किया। बालक राम ने कहा कि एनएसएस शिविर वो शिविर होता है जिससे बच्चे समाजसेवा के सही मायनों को सीखते हैं। इससे बच्चों को पता चलता है कि उन्होंने समाज के प्रति किस तरह से अपना योगदान देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में जाति-धर्म से हटकर हर वालंटियर सिर्फ समाजसेवा के बारे में सोचता और कार्य करता है।

पंडोह स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य राजेश नंदा ने उपस्थित बच्चों को 7 दिनों की दिनचर्या के बारे में बताया और कहा कि एनएसएस का मोटो नॉट मी वट यू है। इस कैंप के माध्यम से हर वालंटियर ने यही सीखना है कि उसने समाज के प्रति अपनी सेवाएं कैसे देनी है। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान प्रभारी सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहेंगे और सभी को उनके मार्गदर्शन में ही हर कार्य को अंजाम देना है। एनएसएस प्रभारी गोपाल कपूर ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और 7 दिनों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वालंटियरों को स्पष्ट कहा कि यदि किसी ने नियमों की अवहेलना की और अपनी मर्जी से कार्य करने की कोशिश की तो ऐसे वालंटियर के परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया जाएगा। इस मौके पर एसएमसी प्रधान चंदन उर्फ गोलू, हिंदी प्रवक्ता बंती देवी, स्थानीय पत्रकार देश राज ठाकुर और विशाल वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें