अटल इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई 43वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप

विनय महाजन। नूरपुर

आज अटल इंडोर स्टेडियम में 43वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न हुई। इसके साथ फाइनल मुकाबलों में लड़कियों के वर्ग में सिरमौर ज़िला की टीम विजेता रही ओर पुरुषों के मुकाबले में ऊना ज़िला की टीम विजेता रही। गौरतलब है कि चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 12 जिलों की 25 टीमों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा, उपाध्यक्ष डीएस ठाकुर तथा सचिव अजय सूद, एसडीएम अनिल भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

खेल मंत्री ने कहा कि मुकाबले में जो टीम जीत जाती है उसे आगे बढ़ने का मौका मिलता है जबकि हारने वाली टीम को भविष्य में अपनी कमियों को सुधारने के साथ कड़ी मेहनत करने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी आने वाले समय में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रधानमंत्री के “खेलों इंडिया” के सपने को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। वन मंत्री ने विजेता एवम उपविजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।

इससे पहले, प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने वन मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने जहां इंडोर स्टेडियम में इस आयोजन के लिए उनका धन्यवाद किया वहीं इस भव्य स्टेडियम के निर्माण के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा (शिवू), उपाध्यक्ष रजनी महाजन, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, भाजपा नेता अंशुल कोरला, जिला खेल अधिकारी बिलासपुर रवि शंकर, ज़िला खेल अधिकारी कांगड़ा नरेश गुलेरिया के अतिरिक्त प्रदेश बास्केटबॉल के वरिष्ठ पदाधिकारी, सुशील जेसी कटोच सहित बास्केटबॉल संघ के अन्य पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।