जंगल में शव मिलने से सनसनी, मृतक के परिजन बोले- कपड़े व जूते उन्हीं के लेकिन शव नहीं, पुलिस पर भी फूटा गुस्सा

उज्जवल हिमाचल । ज्वालामुखी

पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत पंचायत नाहरवन के जंगल में रविवार को मिले शव की शिनाख्त पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। पंचायत नाहरवन के वार्ड पांच से 22 अप्रैल को सैर के दौरान सेवानिवृत्त अध्यापक प्रकाश जग्गी लापता हो थे। उनके घर से 700 से 800 मीटर दूर जंगल के नाले में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। नाले में पड़े शव की सूचना मिलने के बाद ज्वालाजी व रक्कड़ पुलिस के आलाधिकारियों सहित धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम तीन घंटे तक मौके पर पहुंची व मामले को लेकर साक्ष्य जुटाए।

हालांकि शव मिलने के बाद सबसे पहले पुलिस ने गुमशुदा प्रकाश जग्गी के स्वजन को शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया और उन्होंने कहा कि शव पर स्वेटर व जूते तो उनके ही हैं, लेकिन शव को लेकर उन्होंने इन्कार किया है कि ये व्यक्ति प्रकाश जग्गी नहीं है। शव क्षतिग्रस्त होने के कारण स्वजन ने यह शंका जाहिर की है। प्रकाश जग्गी के बेटे का कहना है कि जो स्वेटर और जूते हैं वह उसके पापा का ही हैं, लेकिन शव नहीं। स्वजन बाद में शव को यहां से न उठाने को लेकर अड़े रहे और एसपी कांगड़ा के समक्ष ही शव उठाने की मांग करते रहे। उधर, मौके के हालात देखकर एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन भी मौके पर पहुंचे व उन्होंने स्वजन को आश्वासन दिया कि वह मामले की पूरी जांच करेंगे।

एसपी कांगड़ा ने स्वजन के शव को लेकर हुई आशंका के चलते डीएनए टेस्ट करवाने की भी बात कही। यहां आश्वासन मिलने के बाद स्वजनों ने शव को ले जाने दिया। उधर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है।