तेंदुए की दशहत से नूरपुर व ज्वाली के लोगों में फैली सनसनी

Sensation spread among the people of Noorpur and Jwali due to the danger of leopard
तेंदुए की दशहत से नूरपुर व ज्वाली के लोगों में फैली सनसनी

नूरपुरः नूरपुर उपवन मंडल से नूरपुर व ज्वाली रैंज हल्को के जंगली इलाकों में आजकल तेंदुए की दशहत होने से इलाके की आबादी परेशान हो गई है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के स्थानीय इलाके के एक मुलाजिम ने आज नूरपुर में देते हुऐ बताया कि काफी दिनों से एक तेदुआ जिसको चीता भी कहा जाता है।

यह खबर पढ़ेंः ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों पर चलेगा शिक्षा विभाग का डंडा

अक्सर पठियार पंचायत के हल्के सरिया धार बंरुद व नूरपुर की पुन्दर पंचायत से जुडी खैरियां धमीन व अमनी के जंगली इलाकों में अक्सर दिखाई दे रहा है। दोपहर के बाद शाम व रात को तेदुएं का बार-बार दिखाई देना इलाके के लोगों के दिलों में दहशत का खौफ बनकर उभर रहा है। यहां पर इन्सान की सुरक्षा आदमी को खुद करनी पडती है।

वन विभाग से नूरपुर व ज्वाली रेंज की टीम ने आज तक इन जंगली इलाके पर अपनी पैनी नजर तो रखना दूर। इस इलाके में आज तक जंगलों का निरीक्षण तक नहीं किया। इस मामले में नूरपुर रेंज अधिकारीे का कहना है कि आज तक इस इलाके पर किसी भी प्रधान या जनता व वन विभाग से किसी भी फील्ड मुलाजिमों ने इसकी सूचना नहीं दी। हम लोगों को मीडिया के माध्यम से सूचना मिली है कि जनहित के लिए इन जंगली इलाकों में तेदुएं को पकडने के लिए पिंजरे लगाए जाएंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।