वरिष्ठ नागरिकों के लिए 17 से 23 सितम्बर तक सेवा सप्ताह : एसडीएम अभिषेक वर्मा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा तहसील में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 17 से 23 सितम्वर तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसका उदेश्य वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करनाए उनके प्रति समाज में आदर सत्कार की भावना को शक्ति प्रदान करना तथा इनकी सेवाओं को उनके अनुभवों द्धारा समाज में प्रसारित करना हैं । ताकि भावी पीढ़ी अपने वुजुर्गों के प्रति आदर सत्कार का भाव रख सके और साथ ही वरिष्ठ नागरिक भी अपने आप को एक सम्मानजनक स्थिति में पा सकें। इस संबंध में तहसील कल्याण अधिकारी कांगड़ा सुभाष चन्द ने एसडीएम अभिषेक वर्मा , उप-मण्डलाधिकारी कांगडा की अध्यक्षता में सबंधित विभागों से एक बैठक का आयोजन किया।

जिसमें इस सेवा सप्ताह को सफल बनाया जा सके । एसडीएम कांगड़ा ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान 17 सितंबर को स्वास्थ्य जागरूकता के तहत वुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांचए, योगा जैसी गतिविधियां शामिल रहेगीं। 18 सितंबर को पंचायत व गांव स्तर पर वुजुर्गों के लिए गीत संगीत डांस और कविताएं इत्यादि पर आधारित कार्यक्रम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को सेवा संकल्प के तहत वृद्धाश्रम व अन्य संस्थानों का भ्रमण किया जाएगा और वुजुर्गों से मुलाकात की जाएगी । 20 सितम्वर को आर्शीवाद दिवस के तहत सेल्फी विद ग्रैंड पेरेंटस के तहत सेल्फी खीचीं जाएगीं । 21 सितम्वर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को पौधारोपण जैसे कार्यों में शामिल करके उनका सम्मान किया जाएगा। 22 सितम्वर को संवाद दिवस के रूप वुजुर्गों की समस्याओं को सुना जाएगा और आपसी चर्चा होगी। इस बैठक में तहसील कल्याण अधिकारी सुभाष चंद, एसएमओ कांगड़ा विवेक करोल, डीपीओ हेंमा मेहता, स्वास्थय विभाग त्यारा से विरेद्र, सीडीपीओ कार्यलय से संदीप कुमार, बीडीओ कार्यलय से सुप्रीडेंट रेनू बाला व अन्य मौजूद रहे।