रावमापा सुलयाली में सात दिवसीय एनएसएस शिविर कैम्प का हुआ समापन

Seven day NSS camp concludes at Ravmapa Sulyali
रावमापा सुलयाली में सात दिवसीय एनएसएस शिविर कैम्प का हुआ समापन

नूरपुऱः नूरपुर ब्लाक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली में कल सात दिवसीय एनएसएस शिविर कैम्प का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसएमसी प्रधान ऊषा महाजन ने शिरकत की तथा स्कूल प्रधानाचार्य वीरेंद्र गुलेरिया ने अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस समापन समारोह के दौरान एनएसएस के बच्चों ने सात दिवसीय शिविर के दौरान किए गए कामों की रिपोर्ट पेश की तथा समारोह में आए सभी अध्यापकों, अध्यापिकाओं तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। एनएसएस स्वंयसेवकों ने शिविर के अन्तिम दिन स्वयं खाना बनाकर सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं तथा बच्चों को खिलाया।

यह भी पढ़ेंः गणित का भय दूर करने के लिए सरकारी शिक्षक की अनूठी पहल, आरंभ की मोबाइल रामानुजन मैथ्स लैब

इस सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न समाजसेवी व संस्थाओं से लोग अलग-अलग दिन छात्र-छात्राओं को अलग-अलग विषयों पर जानकारी देने आते रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत इस एनएसएस शिविर कैम्प को लगाने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास तथा अनुशासन,समाजसेवा भावना जागृत करना है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।