अधवाणी में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन

उज्जवल हिमाचल। नादौन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अधवाणी में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन प्रधानाचार्य हरजीत सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए खेलों में भाग लेना आवश्यक बताया। उन्होंने एन एस एस के उद्देश्य बारे भी जानकारी दी। इस शिविर में कुल 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर में एनएसएस प्रभारी कुमारी कोमल लगातार 7 दिन छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।

कुमारी कोमल ने  बताया कि बच्चों ने सात दिनों में स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य एवं योग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही बच्चों ने गोद लिए हुए गांव जिजल में जागरूकता अभियान चलाया और क्षेत्र के प्रसिद्ध रुढ़ी माता मंदिर में सफाई की। शिविर में साहिल को सर्वश्रेष्ठ तथा सृष्टि और आदित्य को श्रेष्ठ स्वयं सेवक चुना गया। इस अवसर पर रणजीत सिंह, रतन चंद, रवि कुमार, आशा कुमारी सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें