उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सात दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गया। यह शिवरात्रि महोत्सव मंदिर न्यास और स्थानीय पुजारी वर्ग के संयुक्त सहयोग से करवाया जाता है। इस शिवरात्रि महोत्सव में जहां पर शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया जाता है।
यह भी पढ़ेंः चंबा में ग्राम पंचायत पंजेई के ग्रामीणों ने पंचायत में हो रहे विकासात्मक कार्यों में धांधली का लगाया आरोप
वहीं पर शाम के समय भव्य भजन संध्या का आयोजन होता है। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु स्थानीय लोग भाग लेने के लिए पहुंचते हैं।
शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के मुख्य प्रतिनिधि पुजारी आनंद गोपाल, पुजारी चांदी शर्मा और पुजारी यमलेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि यह शिवरात्रि महोत्सव की पूर्णाहुति 19 फरवरी को पड़ेगी और उसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि इस शिवरात्रि महोत्सव में स्थानीय पुजारी वर्ग के द्वारा चंडी महायज्ञ और शिवजाप पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा है।