मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की सातवीं संध्या

Seventh evening of Maa Durga Puja and immersion program
मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की सातवीं संध्या

जोगिंद्रनगरः सांई मार्कीट में चल रही मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की सातवीं संध्या की शुरूआत महामाई की आरती से की गई। आरती की शुरूआत जयपुर, राजस्थान, से आचार्य सांवरिया, मनोहर ठाकुर, राजेश शर्मा, विनोद बंटा व पवन गुप्ता द्वारा की गई। सातवीं संध्या में लोक गायक राकेश रावत ने महामाई का गुणगान किया। आरती में यजमान के रूप में राकेश, सरोज व नवृती पूरी ने भाग लिया जिन्हें विशाल व बिन्दू गुप्ता ने मां की चुनरी भेंट की।

वहीं रात्रि संध्या में जलशक्ति विभाग से अधिशाषी अभियंता के पद से सेवानिवृत सुशील संग्राय व पत्नी सेवानिवृत प्रधानाचार्य सरोज संग्राय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जिन्हें प्रधान मोहित गुरूंग, बृजबाला बंटा, मंजू व पवन गुप्ता तथा नितेश शर्मा द्वारामां दुर्गा की फोटो और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। राकेश ने कौन कहता है भगवान आते नहीं तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं से शुरूआत कर नी मैं नचणा मोहन दे नाल अज मैंनू नच लैण दे, श्यामा तू अपणा न बणया मैं रया तेरे भरोसे ते, टारना मईया रैहंदी मंडी हो बगलामुखी बनखंडी हो, तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है,

ओ मांए दिल वाली पालकी च तैनू मां बिठाना है, दर तेरे आवां दातिए आवां सालों साल, लाटां वाली तेरे मिलणे दा क्या
वो बहाना मैं ओ करां, ओ मेरी माता राणि, तेरी चिट्ठी पतरी आई ना, ढोलक बजदा बेहड़े मां मंदरा जो आई जाए से भरपूर मनोरंजन किया। मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की अंतिम संध्या में महामाई की महाआरती उतारी गई। मंगलवार को पंडाल में हवन, यज्ञ व पूर्णाहूति व शहर की परिक्रमा के उपरांत बडौण घाट में मां दुर्गा का विसर्जन किया जाएगा।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।