खुले में सड़क पर बह रहा सीवरेज और उद्योगों का दूषित पानी

सुरेंदर सिंह सोनी। बद्दी

दून क्षेत्र के मखनु माजरा पंचायत के गामीणों के लिए इन दिनों गांव की मुख्य सड़क पर 24 घंटे बह रहा सीवरेज व उद्योग का गंदा पानी जी का जंजाल बना हुआ है। पंचायत के मुख्य मार्गों में शामिल मखनु माजरा से भूड़ सड़क पर लंबे समय से सड़क के किनारे बने हुए मकानों उद्योगों के गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क पर गंदा पानी 24 घंटे बहता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें रोजाना बदबूदार गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। उनका कहना है कि सीवरेज से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहे दूषित पानी से बीमारियों का खतरा बना रहता है। ग्रामीण चंद लाल एक्स पंच, कुलवीर सिंह, जितेंद्र रिशु, गुरनाम सिंह पंच वार्ड नं 5, गुरदीप, फ़क़ीर चंद, गुरदेव सिंह, धर्मपाल केशु भगत ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के गंदे पानी के छिटो का सामना करना पड़ रहा है।

  • प्रशासन की अनदेखी के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही 2 पंचायतो को जोड़ने वाली सड़क

इस रोड पर कई उद्योग होने के कारण कामगारों को सिर्फ इसी मार्ग का सहारा है, वे गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हैं। बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जाती है। जहाँ पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। वहीं बारिश का फायदा उठाकर कई उद्योग अपना गंदा पानी भी छोड़ देते है। उन्होंने कहा कि कई बार ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है । जिसके कारण सभी ग्रामीणों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है । उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण सड़कों पर उतरने के लिए विवश हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन व सरकार की होगी।

हैरानी की बात तो यह है कि दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी का भी इस सड़क से रोज का आना जाना है मगर आज दिन तक उनके द्वारा भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया। जिसके चलते आधा दर्जन पंचायतो को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है.