शाहपुर बाज़ार को बचाने के सांसद राजीव भारद्वाज के प्रयास रंग लाए

उज्जवल हिमाचल ।शाहपुर  

शाहपुर बाज़ार को बचाने के लिए कांगड़ा चंबा के सांसद डा० राजीव भारद्वाज के प्रयास रंग लाए हैं। शाहपुर बाज़ार में फोरलेन सड़क की चौड़ाई 35 मीटर रखी गई थी जिसे सांसद जी के प्रयासों से लगभग तीन मीटर तक घटाया गया है। शाहपुर बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव नवनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिसके लिए शाहपुर बाज़ार बचाओ संघर्ष समिति राजीव भारद्वाज  का धन्यवाद करती है।

उन्होंने कहा कि अब हम प्रदेश सरकार से भी मांग करते हैं कि वह भी 2 मीटर की छूट दे कयोंकि भूमि अधिग्रहण प्रदेश सरकार करती है । हम चाहते हैं । हम चाहते हैं कि शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया इस विषय को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से विचार विमर्श करके शाहपुर के व्यवसायियों कम से कम दो मीटर की छूट ओर दिलाएं।

उन्होंने कहा कि ऐसी ही छूट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दुकानदारों को दिलवा चुके हैं। जिन्होंने 1100 दुकानों को टुटने से बचा लिया व फोरलेन 20.5 मीटर में वनवा दिया। नवनीत शर्मा ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि सांसद राजीव भारद्वाज जी के सफल प्रयासों की तरह प्रदेश सरकार भी शाहपुर बाज़ार को जरूर राहत दिलवाएगी।

संवाददाता : मुनीष कोहली