शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों का विधिवत पूजा अर्चना के साथ समापन

Sharadiya Navratras end with duly worshiping at Shaktipeeth Jwalamukhi
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों का विधिवत पूजा अर्चना के साथ समापन

ज्वालामुखीः- शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मंगलवार को नवमी के दिन शारदीय नवरात्रों का विधिवत कन्या पूजन व पूजा अर्चना के साथ समापन किया गया।

जिसमें मन्दिर अधिकारी व तहसीलदार विचित्र सिंह, एसीएफ राजेन्द्र कुमार व न्यास सदस्यों ने शिरकत की। पुजारी एवम न्यास सदस्य प्रशांत शर्मा ने विधिवत पूजन हवन यज्ञ व कन्या पूजन करवाकर नवरात्रों का समापन करवाया। इस उपलक्ष्य पर प्रसाद के रूप में हलवा भी बांटा गया।

मन्दिर अधिकारी विचित्र सिंह ने नवरात्र शांतिपूर्वक होने पर मंदिर प्रशासन, न्यास सदस्यों, पुजारी वर्ग, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों व स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया और बताया कि सभी के सहयोग से नवरात्र शांतिपूर्ण व्यतीत हुए और श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा गया।

यह खबर पढ़ेंः- IAF देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को करेगी अपने बेडे में शामिल

पुजारी व न्यास सदस्य प्रशांत शर्मा ने बताया कि आज नवमी के दिन हवन, यज्ञ व कन्या पूजन के साथ अश्विन नवरात्रों का समापन किया गया और विश्व कल्याण की कामना की गई।

वर्ष के सबसे बड़े नवरात्र प्रशासन के सहयोग से सुख शांति से गुजरे। आज नवमी के दिन भारी संख्या में यूपी के श्रद्धालुओं ने माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियो के दर्शन किये और माता के जयकारे लगाए। यूपी, पंजाब से आये हुए श्रद्धालुओं ने आज नवमी के दिन दर्शन किये और मन्दिर प्रशासन के इंतजामों को सराहा।
संवाददाताः-पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।