शरण कॉलेज ने धूमधाम से मनाया दशहरा

छात्राओं ने स्टॉफ के साथ मिलकर डांडिया कर मचाई खूब धमाल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नादर्न इंटरनेशनल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च सेंटर के सौजन्य से संचालित शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन तथा स्कालर्ज इंटरनेशनल घुरकड़ी (कांगड़ा) में नौ दिन तक नवरात्रि पर्व मनाया गया,जिसके अंतर्गत प्रतिदिन भजन कीर्तन कर विद्यार्थियों को उनकी सभ्यता और संस्कृति से बांधकर रखा गया।उन्हें पर्व का सही मायने में अर्थ समझाया गया।नौ दिवसीय नवरात्र पर्व का आज समापन समारोह मनाया गया। जिसमें भगवती मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना के पश्चात कंजक पूजन किया गया। दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर स्कूली विद्यार्थियों तथा छात्राओं ने समूह गान तथा समूह नृत्य से काफ़ी समां बांधा।

नन्हें मुन्नों ने राम, लक्ष्मण, सीता की झांकी निकाली। उसके बाद स्कूली विद्यार्थियों तथा डीएलएड बीएड की छात्राओं सहित समस्त स्टॉफ ने मिलकर डांडिया कर खूब धमाल मचाई। डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने रामलीला कर भगवान श्री राम के जीवन से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में रामलीला में राम की भूमिका निभाने वाली छात्रा द्वारा रावण दहन हुआ। कॉलेज व स्कूल प्रबन्धक एच के चांद सैनी ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इस अवसर पर चेयरमैन अंशुल सैनी, एकेडमिक डायरेक्टर मल्लिका शर्मा सैनी, स्कूल प्रिंसिपल डा0 आरती शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें