छात्र परिषद समिति में वैष्णवी अध्यक्ष और अदिति बनी महासचिव

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुड़कडी (कांगड़ा) में कॉलेज कार्य की देखरेख और सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों की निगरानी के लिए छात्र परिषद समिति के गठन हेतु मतदान करवाया गया । जिसमें नए प्रशिक्षु छात्राओं ने बढ़चढकर अपनी भागीदारी दी।सभी छात्राओं ने मतदान की रस्म को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाया। इस दौरान छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। छात्र परिषद समिति में वैष्णवी शर्मा संगठन की अध्यक्ष, अदिति महासचिव, बीएड ए सेक्शन की कक्षा प्रतिनिधि आकांक्षा, बीएड बी सेक्शन की शिवानी, डीएलएड ए सेक्शन की कक्षा प्रतिनिधि संचिता और मानवी बी सेक्शन की प्रतिनिधि चुनी गई।

विपाशा सदन से बी एड प्रथम वर्ष की शिवानी सीनियर वाइस कैप्टन और डीएलएड प्रथम वर्ष से गरिमा जूनियर वाइस कैप्टन चुनी गई। यमुना सदन से बी एड प्रथम वर्ष से भावना सीनियर वाइस कैप्टन और डी एल एड प्रथम वर्ष से राखी जूनियर वाइस कैप्टन चुनी गई।चंद्रभागा सदन से बी एड प्रथम वर्ष से दीक्षा सीनियर वाइस कैप्टन और कोमल डी एल एड प्रथम वर्ष से जूनियर वाइस कैप्टन चुनी गई। इरावती सदन से बी एड प्रथम वर्ष से कृतिका सीनियर वाइस कैप्टन और डी एल एड प्रथम वर्ष से कृतिका जूनियर वाइस कैप्टन चुनी गई।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा ने विजेता छात्राओं को बधाई दी।

साथ ही उन्हें उनके कर्त्तव्यों से अवगत करवाया। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि यह संगठन छात्राओं को एक मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी राय व्यक्त कर कॉलेज के विकास में अपना योगदान दे सकें। इस समिति को चुनने का कॉलेज का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के विकास के साथ-साथ उनमें प्रबंधन और योजना बनाने की योग्यता को उजागर करना है। साथ ही उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा के प्रति जागरूक बनाना है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें