उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा घोषित बीएड दूसरे सत्र के परीक्षा परिणाम में शरण कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) के बीएड (सत्र 2023-2025) का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि सभी प्रशिक्षु छात्राएं बहुत ही अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हैं। जिसमें आकृति कौंडल सुपुत्री विजय कुमार ने 298/350 अंक लेकर प्रथम, मुस्कान सुपुत्री अरविंद कुमार ने 296/350 अंक लेकर द्वितीय तथा समृद्धि सुपुत्री विकास राणा ने 293 /350 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि बाकि सभी छात्राएं भी अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हैं।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन शर्मा ने इसका पूरा श्रेय सभी शिक्षकों, छात्राओं एवं अभिवावकों को दिया। साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं की भी भूरि -भूरि प्रशंसा की। कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी ने भी सभी छात्राओं सहित स्टाफ एवं कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा को बधाई दी। कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, अन्य गतिविधियों में भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा