शरण कॉलेज की छात्राओं ने ली कर्तव्य पालन की शपथ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी ( काँगड़ा )में बीएड प्रथम और डीएलएड प्रथम वर्ष छात्राओं द्वारा शपथ समारोह मनाया गया। जिसमें तहसीलदार कांगड़ा पूजा अधिकारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यकम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर हुई। कॉलेज प्रबन्धक एच के चांद सैनी, कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी, कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा व स्कूल प्रिंसिपल डॉ. आरती ने मुख्यातिथि का कॉलेज पहुंचने पर भरपूर स्वागत किया।साथ ही स्मृति चिह्न और पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया ।ततपश्चात सरस्वती वंदना के बाद चारों सदन विपाशा, इरावती, यमुना, चंद्रभागा के सदस्यों ने मुख्यातिथि को परेड द्वारा सलामी दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सदस्यों को बेजिज पहनाकर अलंकृत भी किया गया।

अपने-अपने सदन के ध्वज के साथ अर्धवृताकार घेरे में खड़े सदन के कप्तान, वाइस कप्तान एवं अन्य सदस्य अत्यंत मनमोहक लग रहे थे। बिपाशा सदन से राघवी कालरा सीनियर कप्तान, शिवानी सीनियर वाइस कप्तान और तमन्ना जूनियर कप्तान और गरिमा जूनियर वाइस कप्तान, यमुना सदन से शिल्पा सीनियर कप्तान, भावना जूनियर कप्तान और कविता सीनियर वाइस कप्तान और राखी जूनियर वाइस कप्तान, चन्दरभागा सदन से सीनियर कप्तान मुस्कान, दीक्षा सीनियर वाइस कप्तान और प्राची जूनियर कप्तान और कोमल जूनियर वाइस कप्तान चुने गए। इरावती सदन से समृद्धि सीनियर कप्तान, कृतिका जूनियर कप्तान और सिमरन सीनियर वाइस कप्तान और कृतिका जूनियर वाइस कप्तान चुनी गईं। इसके अलावा वैष्णवी अध्यक्ष, अदिति महासचिव, बीएडए सेक्शन से आकांक्षा और बी सेक्शन से शिवानी कक्षा प्रतिनिधि चुने गए।

डीएलएड ए सेक्शन से संचिता और बी सेक्शन से मानवी कक्षा प्रतिनिधि चुने गए।स्पोर्ट्स क्लब से प्रिया कप्तान और खुशबू उप कप्तान चुनी गई। एक्टिविटी क्लब से पल्लवी इवेंट क्वाडिनेटर बनी।इको क्लब से प्रियंका ग्रीन वॉरियर चुनी गई। रेड रिबन क्लब से पूजा पियर एजुकेटर बनी। फाइन आर्ट से सविता और नतीशा क्रिएटिव हेड बनी। हॉस्टल से चीफ प्रोटेक्टर कविता और शीतल आचार्य प्रोटेक्टर बनी। तदुपरांत सभी काउंसिल के सदस्यों ने शपथग्रहण भी किया। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यातिथि पूजा अधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।उनका कहना था कि हमें जीवन में आने वाली सभी चुनौतियों को स्वीकार कर हमेशा आगे बढ़ना है। अपना लक्ष्य बड़ा रख उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से पूरा करना है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने शपथ के पश्चात प्रशिक्षु छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने के लिए कहा।इस तरह प्राचार्या महोदया के भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें