शिमला भाजपा मंडल ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

कोरोना महामारी के दौर में पुलिस के जवान फ्रंट लाइन में रह कर काम कर रहे हैं। अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर पुलिस के जवान सेवाएं दे रहे हैं। शिमला मेंं ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों को शिमला भाजपा मंंडल ने सम्मानित करने का कार्यक्रम शुरू किया है, ताकि पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाया जा सके।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

इसी के तहत छोटा शिमला और न्यू शिमला थाने के पुलिस जवानों को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा फूल, सेनेेेटाइज़र, मास्क देेकर सम्मनित किया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पुलिस के जवानों का एक अलग रूप देखने को मिला है।

पुलिस ने जहां सीमाओं पर खड़े रह कर पहरा दिया। वहीं, भूखे लोगों को राशन भी घर द्वार पहुंचाया, जो अपने आप में अलग बात है। इससे पहले पुलिस को लोग घृणा की नजर से देखते थे, लेकिन अब लोगों की पुलिस के प्रति सोच बदली है। ऐसे में पुलिस के जवानों की हौंसला आफजाई के लिए उनको सम्मानित करना बेहद आवश्यक है।