धुंध के आगोश में पहाड़ों की रानी शिमला

Shimla, the queen of hills in the lap of mist

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पहाड़ों की रानी शिमला धुंध के आगोश में है। धुंध के कारण शिमला में आज दोपहर बाद विजिबिलिटी काफी कम हो गई। राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद धुंध का मौसम शुरू हो गया है। सोमवार को हालांकि शहर में धूप खिली लेकिन दोपहर होते-होते राजधानी धुंध की आगोश में आ गई।

यह भी पढ़ेंः कचरे के ढेर में पड़ा मिला 7 महीने का नवजात बच्चा

धुध के कारण विजिब्ल्टी कम हो गई विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम के समय कार्ट रोड व लक्कड़ बाजार की तरफ धीरे-धीरे वाहन रेंगते रहे। वहीं बर्फबारी के बाद शहर के तापमान में भी गिरावट आ गई है। शिमला का न्यूनतम तापमान 0.8 रिकॉर्ड किया गया है। तापमान गिरने से शहर में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।