शिव महापुराण कथा के पहले दिन ही झूम उठे श्रद्धालु

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

सावन माह के उपलक्ष्य पर जोगिंद्रनगर में दस दिवसीय महाशिव पुराण कथा के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण कर खूब आनंद उठाया। कथावाचक आचार्य तिलक राज ने कथा के पहले दिन महाशिव पुराण में शिव व पार्वती की महिमा का गुणगान किया। कहा कि सावन माह में शिव व पार्वती की गाथा सुनकर परिवारिक कष्टों का समाधान होता है।

उन्होंने भगवान शिव के 12 शिवलिंगों पर श्रद्धालुओं को अवगत करवाया और ज्योर्तिलिगों के दर्शनों से मिलने वाले फल की भी जानकारी दी। वीरवार को महाशिव पुराण कथा के शुभारंभ पर शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें जोगेंद्रनगर शहर और साथ लगते क्षेत्रों की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सुबह करीब 12 बजे सनातन धर्मसभा मंदिर से निकली शोभायात्रा करीब एक बजे गुरूद्वारा परिसर में पहुंची।

कलश यात्रा के साथ शहर की परिक्रमा कर करीब डेढ बजे सनातन धर्मसभा मंदिर में वापिस पहुंची। शोभायात्रा का भव्य स्वागत हुआ। सनातन धर्मसभा मंदिर समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता ने बताया कि सावन माह के उपलक्ष्य पर शहर की महिलाओं व समिति ने दस दिवसीय महाशिव पुराण कथा का आयोजन किया है।

कार्यक्रम के तहत सुबह साढ़े सात बजे से आठ बजे तक शिव व पार्वती की पूजा अर्चना होगी। दोपहर दो से चार बजे तक कथावाचक आचार्य तिलक राज शर्मा शिव व पार्वती की महिमा का गुणगान करेगें। उन्होंने उपमंडल के सभी श्रद्धालुओं को महाशिव पुराण कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आहवान किया है।