नूरपूर थाना के समीप शिव मंदिर में यज्ञ हुआ सम्पन्न

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश के नूरपूर थाने में हर साल की तरह इस साल भी थाने के समक्ष स्थित शिव मंदिर में एक यज्ञ का आयोजन नूरपूर थाना स्टाफ के सहयोग से आज सम्पन्न हुआ। इससे पहले मन्दिर में स्टाफ द्वारा पहले हवन का आयोजन किया गया। काफी तादाद में लोगों ने इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यालय होने से क्षेत्र के सभी पुलिस स्टाफ ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। जिला नू पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न व अन्य पुलिस अधिकारियों भी इस आयोजन में शामिल हुए। यह शिव मंदिर नूरपूर थाने के स्टाफ के सहयोग से वनाया गया था।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें