उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा
सीबीएसई द्वारा सोमवार को घोषित 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम में शिवालिक इन्टरनैशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक ने 10 वीं व 12 वीं में अपना परचम फहराया। दोनों परिक्षाओं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा में पायल ने 85 प्रतिशत व 10 वी में गौरव शर्मा ने 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। इसी प्रकार 10 वीं की परीक्षा में बंजुल शर्मा ने 90 प्रतिशत तथा शगुन ,अनन्या,अनिकेत व अर्शित ने क्रमश 86,85,82,80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
सभी विदयार्थी परीक्षा परिणाम से खुश व उत्साहित दिखे । मेधावी स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन व अध्यापकों को दिया। शिवालिक इन्टरनेश्नल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक ने हमेशा की तरह इस बार भी 10 वी व 12वीं की सी.बी.एस.ई. बोर्ड परिक्षाओं में सफलता का डंका बजाया तथा इलाके का सर्वश्रेष्ठ स्कूल होने का प्रमाण दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।