उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
गुरु रविदास जी के 648 वे प्रकाश उत्सव वाणी गांव से शोभा यात्रा भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश सचिव केवल की अध्यक्षता में निकली जिसका शुभारंभ जिला भाजपा उपाध्यक्ष पुनीत महाजन द्वारा किया गया। यह शोभायात्रा कंडवाल के नडाई गांव में पहुंची।
यहां आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नूरपुर के विधायक रणबीर सिंह निक्का ने शिरकत की। निक्का ने गुरु रविदास जी के आदर्शों पर चलने का मौजूद समूह को आह्वान किया तथा कार्यक्रम की बधाई दी।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश काका व सतपाल सिंह व लेख राज, साली राम व रशपाल जरयाल व नरेंद्र शर्मा, कूका व अन्य लोग मौजूद थे।
संवाददाता : विनय महाजन