दुकानदारों ने काली पट्टी बांध कर अपनी-अपनी दुकानों के बाहर जताया रोष

व्यापारियों ने बाकी दुकानों को भी कुछ समय के लिए दुकान खोलने की मांगी इजाजत

उज्जवल हिमाचल। बददी्

बद्दी में दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के आगे बाजू में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दुकाने बंद रहने से अब उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। खर्च वही पुराने है लेकिन आय का कोई भी साधन नहीं है। जिससे अब भूखे मरने की नौबत आ गई है। नगर व्यपार मंडल के प्रधान प्रवीण कौशल, बीबीएन के प्रभारी संजीव कौशल, कपिल अग्रवाल , मुस्ताक खान, रमन कौशल, कपिल अग्रवाल, रोहित, विकास, राजू गुप्ता, सोनी कुमार, सुरेंद्र चंदेल, मोहिंद्र, अरुण गुप्ता व वर्मा केपिटल के संचालकों ने वीरवार को अपनी बंद दुकानों के आगे खड़े होकर बाजू में काली पट्टी बांध कर रोष जाताया। इन दुकानदारों का कहना है कि जरूरी सामान वाली दुकानों को तीन घंटे के लिए खोला जा रहा है। दवाई की दुकाने पूरा दिन खुल रही है। लेकिन उनकी दकानों को एक माह से बंद कर रखा है। जिससे उनके सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है।

बिजली के बिल, दुकानों का किराया, बैंक का लोन, बैंक का ब्याज, बच्चों के स्कूल की फीस, फोन के बिल, खाने पीने का खर्चा, वर्कर की तनख्वाह सभी कार्य उसी तरहा से चल रहे है लेकिन उनकी एक मात्र आय का साधन दुकान बंद है। उन्होंने कहा कि बीबीएन में उद्योग चल रहे है। लोग हर रोज की भांति आ जा रहे है लेकिन केवल एक मात्र उनकी रोजी रोटी छिनने के लिए दुकानें बद कर रखी है। दुकानदारों ने सरकार से मांग की है कि उनकी दुकानों के लिए भी कुछ समय निर्धारित किया जाए जिससे उनका घर का खर्चा चलता रहे।