श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रदेशभर में टॉप

बीएससी नर्सिंग के तीसरे सत्र परीक्षा परिणाम में श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज का शानदार प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

श्री बालाजी अस्पताल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा की छात्राओं ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की ओर से घोषित बीएससी नर्सिंग (थर्ड समेस्टर) के परीक्षा परिणाम में नर्सिंग कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इतना ही नहीं कॉलेज की दो छात्राओं में आरूषी और तमन्ना ने प्रदेशभर के 46 नर्सिंग कॉलेजों में टॉप किया है तथा कॉलेज का नाम रोशन किया है।

 

कॉलेज के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा, डॉयरेक्टर कोमल शर्मा, प्रिंसिपल मोनिका शर्मा व वाइस प्रिंसिपल ज्योति भारद्वाज ने इस उपलब्धि के लिए छात्राओं व अध्यापकों को बधाई दी है। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया व टॉपर छात्राओं के माता- पिता को बधाई दी।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें