19वें स्थापना दिवस पर श्री बालाजी अस्पताल दे रहा है बंपर डिस्काउंट

अस्पताल जल्दी ही आई मोबाइल वैन सुविधा को करने जा रहा शुरू

उज्ज्वल हिमाचल । कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का श्री बालाजी सुपरस्पेश्यलिटी अस्पताल शनिवार को अपना 19वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर अस्पताल की ओर से मरीजों को हेल्थ पैकेज पर 20 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 30 नवंबर तक अस्पताल के कुछ विभागों में मुफ्त परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है। अस्पताल की प्रशासनिक प्रमुख डॉ. सत्य बंदू सूद ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर श्री बालाजी अस्पताल इनडोर मरीजों और कैश पेमेंट से अपना इलाज करवाने वाले मरीजों को भी 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है।

मुफ्त परामर्श की सुविधा आई, गायनोकोलॉजी और न्यूरोसर्जरी मामलों के मरीजों को उपलब्ध रहेगी। बालाजी इकलौता ऐसा अस्पताल है। जहां ईआरसीपीईआरसीपी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में जल्दी ही कैंसर मरीजों के लिए गामा कैमरा की सुविधा भी मिलने लगेगी।

यह भी पढ़ेंः मंडी शहर में छोटा पड्डल मैदान में बिकेंगे पटाखे

डॉ. सत्य बंदू सूद ने बताया कि अस्पताल ने गैस्ट्रोगैस्ट्रोएंटेरालॉजी की सुविधा राज्य के हमीरपुर जिले में भी शुरू की है। इसके अलावा अस्पताल जल्दी ही आई मोबाइल वैन सुविधा को शुरू करने जा रहा है, जिससे फील्ड में जाकर मरीजों का उपचार हो सकेगा।

19 साल का शानदार सफरनामा

डॉ. सत्य बंदू सूद ने कहा कि बालाजी अस्पताल की स्थापना 4 नंवबर 2004 को कांगड़ा में पंडित बालकृष्ण शर्मा ने की थी। उन्होंने अस्पताल का उद्घाटन किया था। उस समय अस्पताल में केवल मेडिसन, गायनेकोलॉजी और रेडियोलॉजी के रूप में केवल 3 ही विभाग थे। उस समय अस्पताल में 22 बिस्तर उपलब्ध थे। आज अस्पताल में 14 स्पेशिलिटीज हैं और 105 बिस्तर उपलब्ध हैं। न्यूरो, गैस्ट्रो समेत कई विभागों की सुपरस्पेश्यलिटी सेवाएं इस अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें