उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
प्रदेश के ऐतिहासिक श्री ब्रजराज स्वामी मंदिर नूरपुर में जर्मनी से आए हुए सिमन ओर कोको नाम के श्रद्धालुओं ने मन्दिर में शीश निभाया। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी सदस्यों व स्थानीय भक्तों से इन श्रद्धालुओं के साथ शिष्टाचार भेंट की।उन्होंने मन्दिर के इतिहास के बारे जानकारी प्राप्त की। मन्दिर में बिराजमान श्री बृजराज स्वामी मंदिर में श्री कृष्ण व मीरा वाई की प्रतिमा के स्वरूप को देखकर बहुत प्रभावित हुए। मन्दिर कमेटी द्वारा इन विदेशी श्रृद्धालुओं का स्वागत किया गया तथा इस मन्दिर की दास्तान को भी बताया।
संवाददाताः विनय महाजन