श्री बृजराज स्वामी मंदिर नूरपुन में गोवर्धन पूजा के पर्व पर भंडारे का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बृजराज स्वामी मंदिर नूरपुर के प्रांगण मे गोवेर्धन पूजा (अनकूट) का भंडारे का आयोजन मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। मन्दिर कमेटी ने दोपहर वाद भंडारे का शुभारंभ श्रद्धालुओं के लिए किया। काफी तादाद में श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्री बृजराज स्वामी मंदिर कमेटी नूरपुर ने इस बार भंडारे के परोसने के लिए उचित प्रबंध किए ताकि श्रद्धालुओं को इस मौके पर कोई दिक्कत न हो सके। प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

गौरतलब है कि नूरपुर के ऐतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर के प्रांगण में मन्दिर कमेटी की और से अन्नकूट गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर भगवान श्री बृजराज स्वामी महाराज जी को छप्पन भोग लगा कर भंडारे का शुभारंभ हर साल की तरह इस साल भी किया गया। क्षेत्रवासियों का कहना है मन्दिर को टूरिज्म के रूप में विकसित करने के जो प्रयास किए हैं वह प्रशंसनीय है। हिमाचल प्रदेश का यह ऐतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर नूरपूर में विश्व विख्यात के रूप में विकसित हुआ है।

यह मन्दिर भारत सरकार के पुरातत्व विभाग के नूरपुर किले में स्थित है जहां पर काफी श्रद्धालु मन्दिर में स्थित श्याम वर्ण संगमरमर, श्री कृष्ण की मूर्ति व साथ में मीराबाई की मूर्ति के दर्शन करके चरणों में शीश निभाते हैं। क्षेत्र वासियों का सरकार से आग्रह है कि इस मन्दिर को टूरिज्म के रूप में विकसित करके फील्ड मार्शल स्व सत महाजन के सपनों को साकार करें। इस मन्दिर तक सड़क व्यवस्था का कार्य सत महाजन ने वीरभद्र सिंह सरकार में टूरिज्म मंत्री रहते हुए करवाया था।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें