उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के एतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से प्रशाद पैकिंग की ऑटोमेटिक मशीन स्थापित की गई है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आज से मंदिर मे पैक किया हुआ प्रशाद श्रद्धालुओं को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी ने मंदिर में देने वाले प्रशाद पैक करने के लिए आटोमेटिक मशीन लगवा ली हैं। अब हर रोज आने वाले श्रदालुओं को पैक किया हुआ प्रशाद दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके इलावा मंदिर कमेटी ने श्री बृजराज स्वामी जी के प्रवेश द्वार का भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
संवाददाता : विनय महाजन