शब्द कीर्तन के साथ 98वां सलाना दीवान का हुआ समापन

उज्ज्वल हिमाचल। डलहौजी

श्री गुरु सिंह सभा डलहौजी में 98वां सलाना दीवान बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि हर साल की तरह डलहौजी सिंह सभा गुरुद्वारा में 98वां सलाना दीवान बड़ी धूमधाम से मनाया गया  । उन्होंने कहा कि यह सलाना दीवान 5 जून से 9 जून तक मनाया गया। 9 जून को गुरुद्वारा हाल में कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया गया व गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया। उन्होंने सभी बाहर से आए हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि सभी ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर शब्द कीर्तन सुना व सलाना दीवान कि रौनक बढ़ाई।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें