- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

हरसर पंचायत में जख्मी आवारा बैल के लिए मसीहा बनी श्री मणिमहेश लंगर सेवादल

Must read

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
उपमंडल ज्वाली के अधीन हरसर पंचायत में जख्मी आवारा बैल के लिए श्री मणिमहेश लंगर सेवादल ज्वाली मसीहा बनकर आई। श्रीमणिमहेश लंगर सेवादल ने हरसर में पहुंचकर जख्मी आवारा बैल को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा तथा उसके सींग से लिपटी रस्सी को खोल कर तथा जख्म में पड़े कीड़ों को दवाई से साफ करके राहत दिलाई।
श्री मणिमहेश लंगर सेवादल ज्वाली को जैसे ही आवारा बैल के जख्मी होने का पता चला, तो सेवादल के सदस्यों ने हरसर में पहुंचकर जख्मी बैल के सींग में धंसी हुई रस्सी को काट कर निकाला। जख्मी बैल के जख्म पर दवाई डाली गई तथा बाद में उसे इंजेक्शन लगवाए।

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर जिले के विकास ठाकुर ने पास की मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा


श्री मणिमहेश लंगर सेवादल के सदस्य मनजीत कौंडल, गणेश राज, जिम्मी, अवतार सिंह, वीरेंद्र कुमार, सुनील दत्त, अनुराग डोगरा, सौरभ, समीर, हानी व टिक्का ने जख्मी बैल को जख्म में दवाई डालकर उसे राहत दिलाई है।

श्री मणिमहेश लंगर सेवादल के सदस्य सुनील दत्त ने बताया कि मैंने शनिवार को देर शाम तक जख्मी बैल को बुरी हालत में देखा तथा तुरंत श्री मणिमहेश सेवादल ज्वाली के सदस्यों को बुलाकर बैल को पकड़कर रस्सी को काटा तथा जख्म को साफ किया व उसको टीके लगवाए।

श्री मणिमहेश लंगर सेवादल ज्वाली हर समय जनता की सेवा में तत्पर रहती है। कोरोना काल में भी प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना पीड़ितों की सेवा की। गरीब कन्याओं के विवाह में भी सेवा की जाती है। लोगों द्वारा जख्मी बैल को पकड़कर उसकी रस्सी काटकर उसको राहत दिलाने के लिए श्री मणिमहेश लंगर सेवादल ज्वाली की प्रशंसा की जा रही है।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: