श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में आज श्री कृष्ण लीलाओं का हुआ बखान

Shrimad Bhagwat Mahapuran Katha today Shri Krishna pastimes were told

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा की पंचायत जमानाबाद (Zamanabad) के गांव पनियारकड़ के कुल ओंकारेश्वर शिव शक्ति नागा पांडव मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के आज तीसरे दिन कथा वाचक पंडित व्यास जगत राम शर्मा ने श्री कृष्ण लीलाओं का बखान किया।

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा पंडित व्यास जगत राम शर्मा ने कहा कि भगवान तो इतने सरल हैं कि पता ही नहीं कौन से छोटे से गुण पर रीझ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वस्व प्रभु को समर्पण कर देना चाहिए, जो कुछ भी आपके पास हो उसे प्रभु का प्रसाद ही मानना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का आयोजन एक सराहनीय कदमः पवन काजल

अपनी प्रत्येक वस्तु में प्रसादी भाव को जगाना वास्तव में भागवत बुद्धि कहलाता है। मंदिर में श्रीमद्भागवत महापुराण (Shrimad Bhagwat Mahapuran) की कथा में व्यास जगत राम शर्मा ने बहुत ही सुंदर उपाख्यानों के साथ कथा का गायन किया। भगवत भक्ति की प्रेरणा देने वाले अनेक उपाख्यान इस कथा में आए। अजामिल के विषय में विस्तार से चर्चा की गई बताया गया कि किस प्रकार भगवान में किंचित मात्र ध्यान देकर भी भगवत प्राप्ति की जा सकती है। कथा में उपस्थित भक्तों ने कृष्ण जन्म के व्याख्यान का भी आनंद लिया। कथा में मंदिर के संत जगन्नाथ भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।