11 तारिख को 5 हजार देवलुओं के साथ छोटी काशी पहुंचेगे श्रृंगा ऋषि

उज्जवल हिमाचल। मंडी

छोटी काशी मंडी में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा माहायज्ञ व श्रीराम कथा को सुनने तथा इसमें पूण्य के भागी बनने के लिए दूर दूर से भक्त मंडी पड्डल मैदान पहुंच रहे है। इसके साथ ही श्रीरामार्चा महायज्ञ में भाग लेने के लिए बंजार घाटी के आराध्या देव श्रृंगा ऋषि भी हजारों श्रद्धालुओं के साथ 11 नंवम्बर को छोटी काशी मंडी पहुंचेगे। महंत स्वामीं राजेश्वरानन्द सरस्वती ने बताया कि श्रीरामार्चा महायज्ञ में बाहरी राज्यों से भक्त यहां पहुंच रहे है। उन्होनें कहा कि इसके अलावा देश के कोने-कोने से संतो का आगमन लगातार जारी है।

उन्होनें कहा कि जिस तरह से श्रृंगा ऋषि ने अयोध्या में श्रीरामार्चा महायज्ञ करवाया था और भगवान राम का जन्म हुआ था उसी तरह छोटी काशी में संयोग बन रहा है यहां भी इस यज्ञ में 11 नंवम्बर को बंजार घाटी के श्रृंगा ऋषि अपने 5 हजार देवलुओं के साथ बाजे गाजे और ढोल नगाड़ों संग छोटी काशी में पहुंचेगें। उन्होनें कहा कि प्रतिदिन दोपहर एक बजे से श्री मानस पीठ खजुरीताल जिला मैहर मध्यप्रदेश से आए कथा व्यास श्रीमानस पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामललाचार्य जी महाराज ने श्रीराम कथा का रसपान भक्तों को करवाते है। इसके बाद सायं चार बजे गौमाता और क्षेत्र के सभी देवी-देवताओं को भोग अर्पण कर सभी श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। राजेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि श्रीरामार्चा महायज्ञ में शामिल होने और प्रसाद ग्रहण करने मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...