हिमाचल : भाजपा सरकार के शासनकाल में कफन पर भी लगा टैक्स

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • मंडी के सुंदरनगर में आयोजित प्रैसवार्ता में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश चौहान ने बोला भाजपा पर हमला
  • कहा:अब किसी की मौत होने पर कफन के कपड़े पर भी जनता को भरना पड़ेगा भारी भरकम टैक्स
  • कहा: भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीब आदमी का जीना हुआ मुश्किल
  • बतौर जिलाध्यक्ष ताजपोशी पर नरेश चौहान ने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार
  • कहा: कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग लोकसभा उपचुनावों में निभाएंगी सक्रीय भूमिका

 

भाजपा के शासनकाल में कफन पर भी टैक्स लगा दिया गया है। जहां एक ओर महंगाई से जनता त्रस्त है वहीं अब किसी की मौत होने पर कफन के कपड़े पर भी भारी भरकम टैक्स जनता को अदा करना पड़ेगा। यह बात कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश चौहान ने मंडी के सुंदरनगर में आयोजित प्रैसवार्ता में कही। अपनी ताजपोशी को लेकर उन्होंने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन पर जो भरोसा किया गया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। नरेश चौहान ने कहा कि शीघ्र ही जिला के सभी ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी और संतुलित जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।

 

मंहगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर वर्ग का व्यक्ति इस सरकार के कार्यकाल में दुखी है और वक्त आ गया है इस सरकार को उखाड़ फैंकने का और अब जनता ने भी मूड बना लिया है। नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग लोकसभा उपचुनावों में भी सक्रीय भूमिका निभाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगा। इस वर्ग के सभी लोगों को संगठित किया जाएगा तथा इस वर्ग के लोगों के साथ भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा।