हिमाचल में सिद्धू की राह मुश्किल, बतौर प्रचारक बुलाने पर सैनिक लीग ने खोला मोर्चा

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में सिद्धू होने और हिमाचल बुलाने पर सैनिक लीग पालमपुर ने इसके प्रति अपना कड़ा विरोध जताया है। सैनिक लीग ने प्रस्ताव जारी करके सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को ज्ञापन भेजा है। सैनिक लीग का कहना है कि अगर नवजोत सिद्दू को उपचुनाव में कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया तो इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।

लीग ने सभी कांग्रेस उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि सिद्धू को हिमाचल प्रदेश प्रचार में आने से रोका जाए। प्रदेश सैनिक लीग के उपाध्यक्ष एवं पालमपुर लीग के अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया ने इस प्रस्ताव में आरोप लगाए हैं कि सिद्धू का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तथा पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा से गहरे मित्रता के संबंध है। हमारे हजारों सैनिक परिवारों व निर्दोष जनता की हत्याओं से इनके हाथ रंगे हैं।

यह भारत देश की एकता अखंडता के लिए भी गहरा खतरा है। उन्‍होंने कहा जो व्यक्ति अपने देश का नहीं हो सकता, उसे हिमाचल की देवभूमि में पूर्व सैनिक नहीं आने देंगे। सैनिक लीग ने कांग्रेस से आग्रह किया कि इस व्यक्ति को हिमाचल की देवभूमि में पांव नहीं रखने दिया जाए, अन्यथा कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है। लीग ने सभी कांग्रेस उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि सिद्धू को हिमाचल प्रदेश प्रचार में आने से रोका जाए।