बिन बैंड बाजा, तीन बारातियों संग पंजाब से आया दूल्हा

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

कोरोना महामारी ने जहां विकास की रफ्तार रोक दी है तो वहीं सामाजिक समारोहों में भी पूरी तरह से रोक लग चुकी है। शादी जैसे समारोहों को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता था। लेकिन कोरोना की आपदा के चलते अब ऐसा नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही एक मामला आज उपमड़ल इंदौरा के अधीन पड़ते गांव घण्डरा में देखने को मिला है। जब पंजाब के जिला पठानकोट के अंतर्गत पड़ते गांव जैनी से एक दूल्हा बिना बैंड बाजे ओर अपने साथ मात्र तीन बाराती लेकर दुल्हन को लेने के लिए घण्ड़रा गांव में पहुंचा।

कोरोना वायरस जैसी आपदा को मद्देनजर रखते हुए दूल्हे सहित सभी लोगों ने मास्क पहना हुआ था। दूल्हा कार को पूरी तरह से सेनेटाइज करके ही दुल्हन लेने आया और दूल्हे ने अपनी जेब में सेनेटाइजर भी रखा हुआ था। इस दौरान दुल्हन के घर पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखते हुए शादी की रस्मों को पूरा किया गया। वहीं दूल्हे ने बताया के लॉक डाउन के चलते अब जो शादियां हो रही हैं बहुत ही अच्छी तरह से हो रही हैं। दोनों पक्षो के घरों में किसी भी तरह का शोर-शराबा नहीं हो रहा है। जनता को लॉक डाउन के बाद भी इस तरह से ही शादियां करने की बात को मन में ठानना चाहिए। इससे लडक़ी ओर लड़के पक्ष पर आर्थिक बोझ भी कम पड़ेगा और विवाह भी शांत ढंग से सम्पन होंगे।