गाड़ी से एक खिलौना पिस्टल व सिंगल बैरल राइफल बरामद

एसके शर्मा। हमीरपुर
राष्ट्रीय उच्च मार्ग भोटा बड़सर पर  एक  हरियाणा नम्बर  की गाड़ी द्वारा मैहरे बाजार में लोगों को घायल कर सलौनी की ओर निकल भागी। मैहरे से निकलने के बाद गाड़ी चालक द्वारा समोह के समीप  खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी गई।  टक्कर मारने के बाद गाड़ी चला रहा व साथ बैठा एक युवक घायल हो गया। घायलों को बड़सर अस्पताल ले जाया गया है। लोगों के अनुसार इनकी गाड़ी में कुछ हथियार भी दिखाई दिए। राहगिरो को टक्कर मारने के बाद व गाड़ी भगा लेने से बाजार में हड़कम्प मच गया तथा लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे।  खबर लिखे जाने तक पुलिस आगामी कार्यवाही में जुटी हुई थी।
एसएचओ बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार हरियाणा नम्बर की गाड़ी मैहरे में दो लोगों को रौंदने के बाद समोह के पास कैंटर से जा टकराई है। गाड़ी से एक खिलौना पिस्टल व डिक्की में सिंगल बैरल राइफल बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही में जुटी हुई है।