राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में छः दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज

Six-day exhibition begins at Gaiety Theater in capital Shimla

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में छः दिवसीय ग्रुप चित्रकला प्रदर्शनी लगी। भाषा, कला और संस्कृति विभाग, के सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 16 अप्रैल तक चलेगी। इस इन्द्ररेणी नामक प्रदर्शनी में 7 कलाकारों की 100 के लगभग पेंटिंग (Paintings) लगी है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ शिमला के विधायक हरीश जनारथा ने किया। प्रतिभागियों में नेपाल की जमुना गुरुंग और सुष्मिता रॉय और हिमाचल प्रदेश की सुषमा शर्मा, अमीषा, निर्मला, सपना और कृतिका शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः नादौन प्रवास में बच्चों के साथ नजर आया मुख्यमंत्री का विशेष लगाव

हरीश जनारथा ने कहा कि विजुअल आर्ट्स (visual arts) के छात्रों द्वारा बनाई गई सभी पेंटिंग बहुत सुंदर है। इस तरह की प्रदर्शनियों से छात्रों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि शिमला में दुनिया के हर कोने से पर्यटक घूमने आते हैं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से उन्हें हिमाचल की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है और लोग उनके कार्य की सराहना भी करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमें प्रदेश तथा देश की संस्कृति का पता चलता है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।